
बिछिया उन्नाव
चोरों ने गैस एजेंसी में चोरी करके पुलिस को दी खुली चुनौती
पुरवा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक बिछिया के चन्द क़दम पर गैस एजेंसी में आज रात में चोरो ने अपना निशाना बनाते हुए गैस एजेंसी में रखी सामान इन्वर्टर बैटरी 36 पैनल 12 चूल्हे गैस सिलेंडर चार बोरी पाईप इत्यादि चोरी की गयी सामान की क़ीमत लगभग 4लाखहोगी सबसे बड़ी बात ये है कि चन्द कदम पर पुलिस चौकी भी है और पुलिस रात्रि में वहां रहतीं हैं और चोरों ने बिना डरें इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं पुलिस प्रशासन जिम्मेदार पुलिस की टीम वहां पर क्या कर रही है आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है इसके अलावा करीब दो महीने के अन्तराल में 20चोरीकी घटना को चोरों ने अंजाम दिया लेकिन पुलिस के हाथ चोरो की गर्दन तक नहीं पहुंच पाए एक तरफ किसान रात भर जागकर अपनी फसलें ताकतें हैं और चोर उनके घर को अपना निशाना बनाते हैं अब देखना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों पर नकेल कसेगा कि नहीं पुरवा थाना क्षेत्र में चोरियों की बाढ़ चल रही है