- करीब आठ लाख के मोबाइल फोन व स्मार्ट वॉच और 42 हजार रुपए की रकम उड़ाई
लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के भावाखेड़ा गांव में बीती रात बेखौफ चोरो ने रात के सन्नाटे में जन सेवा केन्द्र मोबाइल शॉप का मुख्य शटर तोड़कर अंदर रखे करीब आठ लाख के कीपैड व स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच और गल्ले में रखे 42 हजार रुपए पार कर फरार हो गए। जब मंगलवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो मुख्य शटर और लॉकर टूटे पड़े थे। यह देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई ।
इलाके के भावाखेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह की हाइवे किनारे बनी मार्केट में रचना कम्यूनिकेशन एण्ड मोबाइल शॉप और बगल की दुकान में जनसेवा केन्द्र चलाते हैं। बीती रात रोज की तरह दोनों दुकानों को बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोरों ने मोबाइल शाप में लगी लोहे की जाली के गेट की दो कुंडी काट अंदर लगे शटर के इंटरलॉक को तोड़कर अंदर रखे आठ लाख कीमत के 63 अलग-अलग कंपनियों के कीपैड फोन, 28 स्मार्ट मोबाइल फोन, 22 स्मार्ट वॉच और एसेसरीज समेत बनने आए मोबाइल के 23 पीस और गल्ले में रखे 42 हजार जन सेवा केन्द्र से भी गल्ले में रखे हजारों रुपए उड़ा ले गए। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़कर डीवीआर ले गए। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के अनुसार पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाया जा रहा हैं।