लखनऊ। बिजनौर के न्यू गुड़ौरा निवासी निशा कुमारी ने पश्चिम बंगाल प्रांत के कोलकाता दक्षिण स्थित रेलवे विभाग में तैनात कैलाश चंद शर्मा के खिलाफ बिना बताए दूसरी शादी करने के साथ ही बाद में नाता तोड़ने और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता निशा कुमारी के मुताबिक वर्ष 2018 अप्रैल माह में उसकी मुलाकात चारबाग रेल विद्युतीकरण में नौकरी करने के दौरान ऑफिस के ही अधिकारी कैलाश चंद शर्मा से हुई। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और दो माह बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। निशा का कहना है कि इसके बाद 14 फरवरी 2021 को परिजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई और 27 जुलाई 2021 को दोनों से एक बेटी पैदा हुई। बाद में कैलाश का राँची और कुछ दिनों बाद कोलकाता ट्रांसफर हो गया। पीड़िता का कहना है कि लेकिन वह छुट्टी लेकर लखनऊ स्थित घर आते जाते रहे।
इसी बीच निशा को कैलाश के ऊपर संदेह हुआ और वह कोलकाता गई। जहां उसे पता चला कि कैलाश पहले से ही शादीशुदा होने के साथ ही उसके कई अन्य युवतियों से संबंध हैं। जबकि पीड़िता का कहना है की शादी के पहले कैलाश ने उसे पहली पत्नी से तलाक हो जाने की बात बताई थी। आरोप है कि जब जानकारी होने पर पीड़िता ने इस मामले का विरोध किया तो आरोपी कैलाश ने अपनी बेटी को मानने से इनकार करते हुए उससे हुई शादी की बात पर भी इनकार किया। साथ ही निशा की बुरी तरह पिटाई करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल बिजनौर पुलिस निशा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।