लखनऊ। पीजीआई के वृंदावन योजना निवासी सौरभ श्रीवास्तव ने सरोजनीनगर के समा विहार कॉलोनी निवासी मो. शोएब, प्रयागराज जिले के लूकरगंज निवासी राकेश पांडेय, यहीं के धूमनगंज निवासी राजू श्रीवास्तव, राजाजीपुरम स्थित शीतलापुरम निवासी नीरज सिंह और प्रयागराज के लूकरगंज निवासी विनोद कुमार के खिलाफ प्लाट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए रकम हड़पने की बंथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सौरभ का कहना है कि बरेली जंक्शन में टीटीई पद पर कार्यरत शोएब के कई बार कहने और गारंटी लेने पर उन्होंने बंथरा के खतौना स्थित दिशा दीप डेवलपर्स नामक कंपनी से फरवरी 2016 में 4 प्लाट बुक कराए थे। उसको लेकर शोएब को 1 लाख रुपए दिए, जो दिशादीप डेवलपर्स के ऑफिस में जमा हुए। बाकी हर महीने किस्त जमा करता रहा। लेकिन आरोप है कि कुछ-किस्ते लेने के बाद दिशादीप डेवलपर्स का ऑफिस बंद हो गया। जिसके कारण सौरभ ने शोएब से प्लाट कैंसिल करने के लिए कहा। लेकिन कई बार जोर देने के बाद दिसंबर 2022 में सौरभ को 241622 रुपए की चेक दी गई। लेकिन वह खाते में लगाते ही बाउंस हो गई। बाद में पीड़ित ने कंपनी के एमडी राकेश पांडेय से संपर्क किया, लेकिन उनका मोबाइल हमेशा बंद मिला। थक हार कर पीड़ित ने 24 मार्च 2023 को बंथरा थाने में एक शिकायती पत्र दिया। लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उसे एसीपी कृष्णा नगर से मिलने को कहा गया।
इसके बाद पीड़ित ने एसीपी कृष्णा नगर से मिलकर एक शिकायती पत्र दिया। सौरभ की तहरीर के बाद एसीपी कृष्णा नगर के आदेश पर बंथरा पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।