नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ । थाना मोहनलालगंज पुलिस ने अपने मित्र के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने बताया कि थाना मोहनलालगंज पुलिस ने अभियुक्त शरीफ खान पुत्र नसीम खान निवासी ग्राम लालपुर करौता थाना महम्मदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 20.09.2023 को वादिनी मुकदमा द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना के मुख्य अभियुक्त नागेश कोरी उर्फ प्रदुम के द्वारा वादिनी मुकदमा की पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को प्राइवेट नौकरी दिलाने के नाम पर बहला-फुसालकर भगा ले जाया गया था तथा उसके साथ गलत काम किया गया था। उसके बाद अभियुक्त नागेश के द्वारा पीड़िता को एग रोल खिला दिया गया जिससे पीड़िता बेहोश हो गयी। फिर अभियुक्त नागेश के द्वारा अपने साथी शरीफ खान उपरोक्त को बुला लिया गया और फिर शरीफ खान के द्वारा पीड़िता को बेहोशी की हालत में अपने साथ गोपालखेड़ा प्लाई फैक्ट्री में ले जाया गया| जहां पर उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया। घटना के मुख्य अभियुक्त नागेश कोरी उर्फ प्रदुम को 22.09.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त शरीफ खान घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसे आज दिनांक 29.09.2023 को थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर किसान पथ ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है।