![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/09/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-17.jpg)
लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के जमालपुर ददुरी गांव में मजदूर रामशंकर (26 वर्ष) ने शुक्रवार की रात घर के बरामदे की छत में लगे लोहे के छल्ले में रूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनो ने बताया दो माह पहले मजदूर रामशंकर की पत्नी रीना झगड़े के बाद अपनी बेटी आविका को साथ लेकर गोसाईगंज के मोहारीकला स्थित अपने मायके चली गयी थी,जिसके बाद से वापस नही आ रही थी, शुक्रवार को मजदूर रामशंकर अपनी पत्नी को वापस लेने के लिये ससुराल गया था, लेकिन काफी मिन्नत के बाद भी आने को तैयार नही हुयी, जिसके बाद मजदूर वापस लौट आया था ओर देर शाम को अपने घर के बरामदे की छत में लगे लोहे के छल्ले में रूपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।