लखनऊ। निगोहां गांव में शुक्रवार को सीआईएसएफ जवानो द्वारा मेरी माटी- मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के तहत जवानो ने प्रधान अभय दीक्षित समेत स्कूली बच्चो व शिक्षको के साथ पूरे गांव में अमृत कलश लेकर भ्रमण किया। हाथो में तिरंगा झंडा थामें स्कूली बच्चो के साथ घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी संग्रह करने का कार्य किया ।
शहीद जवान अमरेन्द्र बहादुर सिंह के घर पहुंचकर उनके पिता जंग बहादुर सिहं से भी जवानो ने अमृत कलश में मिट्टी ली।
इस मौके पर ग्रामीणो ने श्रद्वा के साथ अमृत कलश में एक-एक चुटकी मिट्टी डाली। जवानो व ग्रामीणो ने मुट्ठी भर मिट्टी लेकर पंचप्राण की शपथ भी ली। इस मौके पर पूर्व प्रधान दीपा दीक्षित, प्रधानाध्यापिका ममता वर्मा, अमित सिंह समेत काफी संख्या में जवान व स्कूली बच्चो समेत ग्रामीण मौजूद रहें