लखनऊ। निगोहां रघुनाथखेड़ा गांव स्थित एसबीएन इंटर कॉलेज व एसएसआर एकेडमी के छात्र छात्राओं ने शनिवार को जन जागरूकता स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता के महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया। –
एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जन जागरूकता रैली को रवाना किया।एसडीएम ने छात्रों को शिक्षा के महत्व एवं स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसडीएम समेत कालेज के शिक्षक व छात्र – छात्राओं के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने | कालेज प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव ने छात्रो से बताया कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और बिना स्वच्छता के जीवन शायद मुमकिन ही नहीं। क्यों कि गंदगी कीटाणुओं का घर होता है और जो विभिन्न प्रकार कि बिमारियों को जन्म देता है। हम बच्चों को शुरु से कुछ अच्छी आदतें सिखाते हैं और अपने वातावरण को भी साफ रखना सिखाते हैं। इस मौके पर प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव, कार्यकारिणी निदेशक एस. के यादव समेत शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रही।