![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231001-WA0008-1024x582.jpg)
बिना नक्शा पास कराये पदमजा इंफ्रा बिल्ड व एसडी डेवलपर्स पर चला हंटर
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के कनकहा गांव में हाइवे किनारे स्थित बेशकीमती जमीनो पर बिना जिला पंचायत से नक्शा पास कराये पदमजा इंफा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी व एस०डी० डेवलपर्स द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंगों में शनिवार को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीमो ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही सील कर दिया।
मोहनलालगंज के कनकहा में पदमजा इंफा बिल्ड प्राइवेट लिमिडेट कम्पनी ने जिला पंचायत से बिना नक्शा पास कराये आशीर्वाद एंक्लेव फेज-7 के नाम से हाइवे किनारे स्थित बीस से तीस बीघे बेशकीमती जमीन पर प्लाटिंग कर दी थी तो वही एस०डी० डेवलपर्स ने भी बिना जिला पंचायत से नक्शा पास कराये प्लाटिगं कर दी थी, शनिवार को उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य
के नेतृत्व में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित, नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा, एस एस आई बेचू सिंह यादव समेत राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो ही प्लाटिंग साइडो में कराये गये अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर सील कर दिया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित ने बताया बिना ले आउट पास कराये मोहनलालगंज के कनकहा में पदमजा इंफा बिल्ड व एसडी डेवलपर्स द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंगो के अवैध निर्माणो को ध्वस्त कर साइडो को सील कर दिया गया हैं। आगे भी बिना नक्शा पास कराये कि गयी अवैध प्लाटिगों पर कार्यवाही जारी रहेगी। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया पदमजा इंफा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के आशीर्वाद इंक्लेव फेज-7 में जिला पंचायत अफसरो के द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद राजस्वकर्मियों से जांच करायी गयी तो सरकारी अभिलेखो में वन विभाग, नाली, चकमार्ग दर्ज साढे तीन करोड़ कीमत की चार बीघे जायेगा । बेशकीमती जमीन कब्जा कर प्लाटिंग के लिये सड़क बनाने के साथ बाउंड्री करायी गयी थी, वही एसडी डेवलपर्स ने भी सरकारी अभिलेखो में बंजर दर्ज सत्तर लाख रूपये कीमत की बीघे के करीब जमीन पर कब्जा मिला, जिसके बाद दोनो ही कम्पनियों द्वारा सरकारी जमीनो पर किये गये अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया गया है। एसडीएम ने कहा दोनो ही कम्पनियो पर सरकारी जमीने कब्जाने का मुकदमा भी दर्ज कराया।