
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बैरीसालपुर गांव में देशी शराब ठेका बंद होने के बाद भी एक गुमटी में बीते शुक्रवार की देर रात अवैध रूप से चोरी छुपे देशी शराब बेचे जाने की सूचना पर उपनिरीक्षक राहुल करन सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापेमारी कर गुमटी में तलाशी के दौरान 40 पाउच व तीन शीशी 200 एम एल देशी शराब बरामद की जिसके बाद बरामद शराब के साथ दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गयी। जहां पुछताछ में दुकानदार ने अपना नाम सनी चौरसिया निवासी बैरीसालपुर थाना मोहनलालगंज बताते हुये देशी शराब की दुकान बंद होने के बाद चंद पैसो के लालच में गुमटी में शराब बेचे जाने की बात बताई।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया दुकानदार के विरूद्व एक्साइज एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।