लखनऊ। मोहनलालगंज के कनकहा मजरा रंजीतखेड़ा निवासी रघुनंदन ने बताया बीते गुरूवार की सुबह वो अपने खेत जा रहा था तभी रजिंश को लेकर विपक्षी सुनील, शिवकुमार, अरूण, शिवप्यारी ने उसे घेरकर लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर लहूलूहान कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकलें। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे घायल रघुनंदन को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गयें। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियो पर मारपीट, जान से मारने की धमकी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।