लखनऊ। मोहनलालगंज के पुरनपूर विद्युत उपेन्द्र के अन्तर्गत आने वाली 11केवी सेवई पोषक लाइन पर अनुरक्षण कार्य के चलते रविवार को सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति पुरी तरह ठप्प रहेगी। एसडीओ संजय त्रिवेदी ने बताया रविवार को 11 केवी सेवई पोषक लाइन पर अनुरक्षण कार्य के चलते सेवई, राजघराना, सुंदुरखेड़ा, भुइयनखेड़ा, माई जी का पुरवा, पूर्वाचल सिटी, पहाड़नगर, सटवारा, बरगदहा समेत अन्य गांवो की विद्युत आपूर्ति करीब चार घंटे ठप्प रहेगी।