
लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे के मुरलीनगर मोहल्ला निवासी प्रवीना जायसवाल ने बताया पति की मौत के बाद वो अपने इकलौते बेटे शुभम जायसवाल के साथ जेल विभाग से रिटायर्ड अपनी मां विमलेश जायसवाल के साथ अपने मायके में रहती है। बेटा शुभम नशे का आदी है। कई माह पहले अलमारी के लॉकर की चाभी खो गयी थी, काफी प्रयास के बाद मगंलवार को चाभी बनवाने के बाद लांकर खोला तो उसके अंदर रखे लाखो रूपये कीमत के उसके व मां दोनो के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे, जब उसने बेटे शुभम से इस बारे में पुछा तो वो मौके से भाग निकला। पीड़िता प्रवीना जायसवाल ने अपने बेटे पर अलमारी में रखे जेवरात चुराने का आरोप लगाते हुये मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़िता ने बेटे पर जेवरात चोरी का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।