
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में सुरक्षा कर्मी की पत्नी ने पड़ोसी के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पहले भी गलत हरकत कर चुका है। सरसवां निवासी महिला के अनुसार पड़ोसी मनोज गुप्ता 27 सितंबर को तेज आवाज में गाने चला रहे थे। बेटी की पढ़ाई में खलल पड़ने पर महिला ने पड़ोसी को आवाज कम करने के लिए कहा। लेकिन मनोज ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद महिला ने सुरक्षा कर्मी पति को सूचना दी। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों के कहने पर मनोज ने कुछ देर के लिए आवाज कम कर दी, लेकिन उनके जाते ही फिर से तेज आवाज में गाने बजाने लगा । पीड़िता के मुताबिक इस घटना के बाद जब वह घर का सामान लेने बाहर निकली। तो मनोज छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर धमकी दी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के मुताबिक पूर्व में भी विवाद हुआ था। जिसमें महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शुरुआती पड़ताल में पड़ोसियों के बीच झगड़े की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।