
लखनऊ। मोहनलालगंज के हरीखेड़ा गांव निवासी महेश ने बताया वो विद्युत विभाग में सविंदाकर्मी है ओर मोहनलालगंज कस्बे के पुराने उपकेन्द्र में तैनात है.सविंदाकर्मी महेश ने बताया मगंलवार की सुबह साढे नौ बजे के करीब वो अपनी बाइक से मदाखेड़ा होते हुये ड्यूटी जा रहा था तभी एक ई रिक्शा ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक सहित गिरकर घायल हो गया ओर उसका पैर टूट गया। दुर्घटना के बाद ई- रिक्शा समेत चालक मौके से भाग निकला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल सविंदाकर्मी को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गये, जहां भर्ती कर इलाज जारी हैं।