
गोरखपुर – सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी ने कहा है कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मणों का नरसंहार किया जा रहा है देवरिया ,सुल्तानपुर और अन्य सारी घटनाएँ इस बात का प्रमाण हैं।
आज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुँच कर ज़िंदगी के लिए संघर्ष कर रहे अबोध मासूम अनमोल दुबे की स्वास्थ्य स्थिति का जायज़ा लिया।
श्री तिवारी ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि इस मासूम का कम से कम 5 करोड़ का आर्थिक सहयोग के साथ साथ सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए।
इस घटना के सारे दोषियों के साथ-साथ प्रशासन व अधिकारी जो इस घटना में दोषी है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएँ ताकि आगे इस तरह कि घटना के पुनावृति को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ईश्वर से मेरी कामना है कि मासूम अनमोल अतिशीघ्र स्वस्थ हो।