लखनऊ, संवाददाता |
मोहनलालगंज पुलिस ने गुरूवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवध के लिए गोरखपुर से डीसीएम में क्रूरता पूर्वक भरकर महाराष्ट्र के नासिक ले जाए जा रहे 13गायो व दो बछड़ो को मुक्त कराने के साथ ही चार शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर गोवध निवारण अधिनियम समेत पशु क्रूरता की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर सलाखो के पीछे भेजा।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया गुरुवार की देर रात सूचना मिली कुछ पशु तस्कर गौवंशो को गोरखपुर से डीसीएम में लादकर गोसाईगंज-मोहनलालगंज के रास्ते महाराष्ट्र के नासिक ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर विश्वास करते हुये उपनिरीक्षक विजय शंकर सिंह समेत पुलिस टीम के साथ मऊ तिराहे पर घेराबंदी कर एक डीसीएम को पकड़ा गया। वाहन के अंदर तलाशी लेने पर 13 गाये व दो बछिया मिली। डीसीएम के अंदर गौवंशो के मुंह और पैर बांधे गए थे ओर ऊपर से तिरपाल बांध रखा था ताकि बहुत हरकत न कर सकें, जिससे पुलिस को इसकी जानकारी न होने पाए। मौके से शातिर तस्कर विकास यादव निवासी सिंघड़ा थाना गम्भीरपुर, आजमगढ, सर्वेश यादव निवासी बेलऊ थाना गम्भीरपुर, आजमगढ, आदि को गिरफ्तार किया।