
लखनऊ।संवाददाता
निगोहा के लालपुर गांव में हाइवे किनारे स्थित बेशकीमती जमीनो पर जिला पंचायत से बिना नक्शा पास कराये टेरा गार्डेन व आरबीएम डेवलपर्स द्वारा की गयी अवैध प्लाटिगों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुये उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में जिला पंचायत के अफसरो ने साइडो को सील कर दिया।
निगोहा के लालपुर गांव में हाइवे किनारे टेरा गार्डेन ने जिला पंचायत से बिना नक्शा पास कराये बेशकीमती जमीन पर प्लाटिगं कर दी थी तो वही इसी गांव में आरबीएम डेवलपर्स ने भी बिना जिला पंचायत से नक्शा पास कराये प्लाटिगं कर दी थी,शुक्रवार को उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा,एसआई मुन्नालाल समेत जिलापंचायत,राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो ही प्लाटिंग साइडो में कराये गये अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करने के बाद साइडो को सील कर दिया।जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित ने बताया बिना ले आउट पास कराये टेरा गार्डेन व आरबीएम डेवलपर्स द्वारा की गयी अवैध प्लाटिंगो के निर्माणो को ध्वस्त कर साइडो को सील कर दिया गया हैं।आगे भी बिना नक्शा पास कराये कि गयी अवैध प्लाटिगों पर कार्यवाही जारी रहेगी।
आरबीएम डेवलपर्स के कब्जे से मुक्त कराया सरकारी चकमार्ग…..
एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया लालपुर गांव में जिला पंचायत से बिना नक्शा पास आरबीएम डेवलपर्स द्वारा प्लाटिगं की जा रही थी,ध्वस्तीकरण के दौरान राजस्व टीम को जांच में सरकारी चकमार्ग गांटा स०-212 रकबा-0.020हेक्टेयर पर उक्त डेवलपर्स का अवैध कब्जा मिला,जिसके बाद जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ढहाकर सरकारी चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।कब्जामुक्त कराये गये सरकारी चकमार्ग के भूमि की कीमत 18लाख रूपये के आस-पास है।