
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में एक किसान अनुमति लेकर अपने खेत से मिट्टी निकालकर अपनी जमीन की पटाई कर रहा था,लेकिन नियम का उल्लंघन कर पटाई कार्य में जेसीबी मशीन व डम्फर का प्रयोग कर रहा था,शुक्रवार को सूचना के बाद खनन इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुचे तो किसान की रायल्टी के नियमो का उल्लघंन कर जेसीबी व डम्पर लगाकर मिट्टी खनन होता मिला,जिसके बाद खनन इंस्पेक्टर ने जेसीबी व डम्फर को मौके से पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले किया।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया एक जेसीबी मशीन व एक डम्फर को सीज कर कार्यवाही के लिये रिपोट भेजी गयी हैं।