पुरवा उन्नाव
पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी पुरवा के निकट पर्यवेक्षक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अ0 स0 460/23 धारा 379/23 भआ0 दि0 वी0 बकरा चोरी के वांछित अभियुक्त गणों में पिंटू पुत्र सतीश जितेन्द्र पुत्र पुत्तन निवासी दुर्गा पुर कस्बा व थाना पुरवा उन्नाव को चोरी किए हुए बकरे व घटना में के अपाचे मोटरसाइकिल यूं पी 35 ए एक्स 0691 की गिरफ़्तारी व बरामदगी की गई बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा411की बढ़ोत्तरी की गई अभियुक्तों को न्यायलय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया और बताते हैं कि पिंटू इसके पहले भी कई गम्भीर धाराओं में जेल जा चुका है
श्रीपाल संवाददाता पुरवा की रिपोर्ट