लखनऊ – निगोहां कस्बा में लखनऊ से रायबरेली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी तीन बाइको में टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर खड़े वेल्डिंग दुकानदार को टक्कर मार दी। जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में बाइके क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत कार को थाने लेकर चली गयी।
गुरुवार को एक एयरपोर्ट असिस्टेंट मैनेजर, लखनऊ से अपनी कार द्वारा रायबरेली स्थित अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान निगोहा कस्बे में उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी टिकरा गांव के मोहित यादव कस्बे के शमीम की बाइक समेत तीन बाइकों में टक्कर मारते हुए वेल्डिंग दुकानदार शमीम को टक्कर मार दी। घटना में शमीम गंभीर रूप से घायल हो गए और तीनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत कार को थाने लेकर चली आई। चालक ने अपना नाम अकील बताया।