लखनऊ में मोहनलालगंज तहसील में बृहस्पतिवार को वकीलों और लेखपालों में भिड़ंत हो गई। दोनों पक्षों में विवाद एक राजस्व पत्रावली में रिपोर्ट लगाने को लेकर शुरू हुआ था। घटना के चलते करीब पांच सौ फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है। घटना के बाद आक्रोशित वकीलों ने बार भवन में बैठक कर दोषी लेखपालों पर कार्रवाई करने की मांग की और न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। वहीं, मोहनलालगंज लेखपाल संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और जिले में हड़ताल की घोषणा कर दी।