
लखनऊ। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला बीट व महिला हेल्प डेस्क संबंधी चलाए गए अभियान में महिला बीट पुलिस अधिकारी के रूप में विशेष रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान व अच्छी कार्यशैली को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बीपी जोगदंड ने निगोहां थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक स्वति चौधरी को प्रशस्त्र पत्र देकर सम्मानित किया।मिशन शक्ति अभियान में निगोहां थाने की महिला उपनिरीक्षक स्वति चौधरी ने गांव- गांव पहुँचकर खासकर महिलाओं को जागरूक करने में अच्छी भूमिका निभाई।इसके अलावां महिला हेल्प डेस्क और महिला बीट में अहम भूमिका रही।