
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील के धर्मावतखेड़ा गांव में करोड़ो की बेशकीमती सरकारी ग्राम समाज, बंजर, चकमार्ग, नवीन परती दर्ज जमीने को कब्जाने वाली प्लाटिंग कम्पनियों पर तहसील अफसरो समेत सम्पूर्ण समाधान दिवस समेत थाना समाधान दिवस में कई शिकायत के बाद भी कार्यवाही न होने से नाराज सजग लोगो का गुस्सा शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फूट पड़ा ओर शिकायत की कापियों समेत अखबारो की कटिंग सोशल मीडिया ग्रुपो पर डालते हुये तहसील प्रशासन पर अवैध कब्जो पर कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर किरकिरी होने पर एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने पूरे मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये नायाब तहसीलदार मोहनलालगंज को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर कार्यवाही के लिखित निर्देश दियें। एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने बताया धर्मावतखेड़ा व खुजौली में सरकारी जमीनो से तत्काल निजी प्लाटिंग कम्पियों के जांच के बाद अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये गये है, दोनो गांवो में स्थित सरकारी जमीनो को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जायेगा।