
लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेण्डी गांव में बुखार पीडितो व डेंगू एनएस वन पाजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़रही है, बृहस्पतिवार को सिसेण्डी मे दो और लोग डेंगू पाजिटिव मिले जबकि एक मरीज की हालत बिगडने पर निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया हालाकि शुक्रवार को भी सीएचसी अधीक्षक की अगुवाई मे स्वास्थ्य टीम सिसेण्डी में मरीजों के घरो पर पहुंचकर दवाईया वितरित की। सिसेण्डी मे सफाई अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। मोहनलालगंज के सिसेण्डी मे बुखार का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है, बुखार के बाद प्लेटलेट्स गिरने पर हालत बिगडने के बाद देशराज सिंह को सिसेण्डी के एक निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया जबकि, डेंगू एनएस वन पाजिटिव नीरज दीक्षित व मोहित दीक्षित का इलाज निजी अस्पताल मे चल रहा है जबकि बुखार से पीड़ित सुनील सैनी के बेटे की बुखार के बाद हालत बिगने के बाद उसे केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। वही दूसरी ओर डेंगू से मृतक प्रमोद उर्फ कुंवर के परिवार वालो की हालत स्थिर बनी हुई है। बुखार से पीड़ित सिसेण्डी के ही अमित दीक्षित व रामादेवी की खून की जांच मे डेंगू एनएस वन ऐक्टिव पाया गया है जिनका इलाज कराया जा रहा है।