संवाददाता: धीरज कुमार
उन्नाव। मां सिद्धेश्वरी महाविद्यालय द्वारिका नगर तिसंधा उन्नाव में आज दिनांक 20/10/2023 को मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शृंखला में थाना मौरावां से आए उपनिरीक्षक श्री अमरेश सिंह सोढी,,महिला पुलिस आरक्षी प्रगति शर्मा,,श्रद्धा सिंह और पूर्णेंद्र कुमार ने महाविद्यालय में अपना बहुमूल्य समय दिया। महिला पुलिस आरक्षी प्रगति और श्रद्धा जी ने बालिकाओं को मिशन शक्ति कार्यक्रम में बताया की कैसे आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं।शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सुकन्या मंगला योजना,,सामूहिक विवाह योजना,,महिला सशक्तिकरण ,,महिला सुरक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया और उनसे संबंधित पठन सामग्री वितरित किया।किसी भी प्रकार की आपदा में प्रयोग की जाने वाली सेवाओं जैसे वोमेन पॉवर लाइन 1090,, मुख्यमंत्री=हेल्पलाइन 1076,,पुलिस आपातकालीन सेवा 112,,महिला हेल्पलाइन नम्बर 181,,स्वास्थ्य सेवा 102,,एंबुलेंस सेवा 108,,चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के बारे में विस्तार से बताया और उसके प्रयोग
किन परिस्थितियों में करना है उसके बारे में बताया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं में दीक्षा,,लक्ष्मी,,पूर्णिमा,,अनन्या,,रोशनी,, धीरज कुमार,,आशीष कुमार ने अपनी अपनी बात रखी।महाविद्यालय अध्यापकों में धर्मेंद्र कुमार,,कंचन बाजपेई ,उमेश विश्वकर्मा,,मनोज मिश्रा,पिंकी शर्मा,,लवलेश,अविनाश शुक्ला,,गयाप्रसाद ,,पुष्पलता जी और ग्रामप्रधान तिसंधा छविनाथ ,,धुन्नर द्विवेदी,,संदीप मिश्रा आदि अतिथियों ने अपना बहुमूल्य समय दिया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय व्यवस्थापक अमित कुमार शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए बालिकाओं को समझाया की वह अपने अधिकारों को समझे और घर ,समाज देश की उन्नति में अपना योगदान दे,कोई ऐसा कार्य न करे जिससे उनको शर्मिंदगी का सामना करना पड़े।।आए हुए अतिथि महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संवददाता: धीरज कुमार