निगोहां। शुक्रवार सुबह घर से निकले मानसिक विचित्र व्यक्ति का शव शाम को निगोहां के शेरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसके परिवारीजनो को सूचना कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
उन्नाव जनपद के असरेन्द्रा गांव निवासी संजय ने बताया उसके पिता मिठाई लाल (45) की पिछले काफी दिनों से मानशिक हालत ठीक नही जिनका
इलाज भी निजी अस्पताल में चल था था उनके पिता बिना कुछ बताए ही उधर उधर चले जाते थे ।
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसके पिता घर मे बिना कुछ बताये कहीं चले गए थे।
वहीं शाम करीब 4 बजे निगोहां शेरपुर लवल गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक की पत्नी राजवती और 6 बेटे और एक बेटी है ।