![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231021-WA0007.jpg)
कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलित समाज का किया है सम्मान : पंकज तिवारी
रायबरेली 20 अक्टूबर, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा “दलित गौरव संवाद” कार्यक्रम
दीनशाहगौरा ब्लाक के ग्राम झरहा में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि
कांग्रेस पार्टी ने सदैव दलित समाज का सम्मान किया है, डा. भीमराव अम्बेडकर, बाबू
जगजीवन राम, मीरा कुमार, एवं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे
अनगिनत नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की विचार धारा से जुड़कर देश के निर्माण एवं विकास
में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, बावजूद इसके कभी भी कांग्रेस पार्टी ने दलित वोट
बैंक की राजनीति नहीं की।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में
बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर “दलित गौरव संवाद” पर
वरिष्ठ कांग्रेसजनों के विचार सुने ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह, महेश
प्रसाद शर्मा, आलोक विक्रम यादव, अनुरूद्ध दीक्षित, मेराजुल हसन फारूकी, दल बहादुर
सिंह, रामखेलावन पासी, अरूणेश सिंह, मोबीन अंसारी, प्रदीप अग्निहोत्री, अमर यादव,
श्रीमती गुड़िया देवी, राम निवास मौर्या, अंशुमान सिंह, रमेश बहादुर सिंह, दशरथ पासवान,
मनोहर, शिव प्रताप, जगमोहन, रज्जन नेता, शीतला प्रसाद, लक्ष्मी सहित अन्य कार्यकर्ता
गण उपस्थित रहें।