लखनऊ: जब से कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के तौर पर अजय राय की ताजपोशी की है तब से वह कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं इसी कड़ी में वह युवाओं बेरोजगारों तथा विभिन्न जाति धर्म पंत व मजहब से जुड़े लोगों को पार्टी में शामिल करके पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास कर रहे हैं जो फलीभूत होता भी दिखता है वैसे तो कहा जाता है , कि कोई भी पार्टी कार्यकर्ताओं के अभाव में असहाय सी हो जाती है शायद यही परिदृश्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी का भी उन्हें देखने को मिला होगा जब उन्होंने अध्यक्ष पद ग्रहण किया !
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद अजय राय जी की सक्रियता पूरे प्रदेश में बढ़ी है तथा विभिन्न जिला मुख्यालय का वह स्वयं दौरा भी कर चुके हैं जिससे कार्यकर्ताओं में एक उत्साह का माहौल है वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं तथा नए युवाओं को पार्टी में शामिल करके पार्टी को एक नए मुकाम पर खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं जो लोकतांत्रिक दृष्टिकोण से बेहद जरूरी भी है खासकर कांग्रेस पार्टी के दृष्टिकोण से तो बेहद महत्वपूर्ण विषय है वह प्रदेश के विभिन्न जनपदों व अलग-अलग कार्य क्षेत्र में कार्यरत युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ना का प्रयास कर रहे हैं,
इसी कड़ी में कल दिन बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ में उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक की उसके बाद उन्होंने एक शिक्षक व प्रखर वक्ता अमित तिवारी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, जिसने उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से विगत वर्षों में महंगाई युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी तथा युवा विरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ अनवरत अपनी आवाज को उठाया है !
निश्चित तौर पर इस तरह के युवाओं को पार्टी की विचारधारा के नजदीक लाना तथा निकट ऑफिस में उनके साथ सामंजस्य बनाकर पार्टी की नीति और अपने विजन को युवाओं में प्रचारित्र प्रसारित करने का जो जिम्मा प्रदेश अध्यक्ष जी ने उठाया है वह वास्तव में अनुकरणीय है इससे निश्चित तौर पर पार्टी को एक नवीन ऊर्जा प्राप्त होगी !