
ऊंचाहार।आसमान में ऐसा खगोलीय नजारा देखा जा रहा जिसमे सूरज के चारो ओर सतरंगी इन्द्रधनुष घेरा बना हुआ है।विज्ञान की भाषा में इस घटना को सन हेलो कहा जाता है।शुक्रवार के दिन आसमान में प्रयागराज की ओर देखने पर अद्भुत नजारा देखा गया।सूरज के चारो ओर एक इन्द्रधनुषीय घेरा बन जाता दिखा।वातावरण में मौजूद वर्फ के लाखों क्रिस्टलों में से सूरज की रोशनी परावर्तित होती है तो इससे सन हैलो का खगोलीय नजारा दिखाई देता है।जब सूरज के चारो ओर एक छल्ले जैसी आकृति बन जाती है तो इसे सन हेलो कहा जाता है।वैज्ञानिकों के मुताबिक जब सूरज धरती से 22 डिग्री के कोण पर होता है आसमान में मौजूद सिरस क्लाउड यानी ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो में मौजूद पानी और बर्फ के कणों से होने वाले परावर्तन की वजह से ऐसी आकृति दिखाई देती है।वैज्ञानिक कहते है कि भारत में इस तरह की घटनाएं काफी दुर्लभ है लेकिन ठंडे देशों में यह घटना बेहद सामान्य है।जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं और वह पानी क्रिस्टल की तरह काम करता है तब यह घटना होती है।इश्क;प्यार;शादी फिर मिला धोखा;अब काट रही कोतवाली के
Add

चक्करऊंचाहार।युवती को इश्क ;प्यार और शादी के बाद अब धोखा मिला है।जिसको लेकर पीड़ित युवती सलोन कोतवाली के चक्कर काट रही है।बताते चले कि सलोन कोतवाली के अन्तर्गत रोहनिया ब्लाक के एक गांव के युवक द्वारा इश्क के जाल में फंसाने के बाद प्यार में शादी कर लिया।जिसके बाद युवती को छोड़कर प्रेमी युवक फरार हो गया।जिसको लेकर पीड़ित युवती का आरोप है कि सलोन कोतवाली में एक सप्ताह से लीखित शिकायत लेकर दौड़ रही हूं कोई सुन नही रहा है।उधर कोतवाली सलोन निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है।जिसके लापता प्रेमी को खोजने के लिए सीडीआर जिले से मंगवाया जाएगा जिसके बाद विभागीय कार्यवाही किया जाएगा।कोतवाली के चक्कर लगवाने की बात निराधार है।मार्गदुर्घटना में चार घायल;रेफरऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत अलग अलग जगहों पर हुए मार्गदुर्घटना में चार लोग चोटिल होने पर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।ऊंचाहार सीएचसी के अधीक्षक डा मनोज शुक्ला ने बताया कि मार्गदुर्घटना में घायल होने पर अरूनबहादुर 50वर्ष पुत्र चंदन निवासी गढ़ी पिपरहा;अजय यादव 23वर्ष पुत्र शिवबालक निवासी सरदारकापुरवा;वीना 42वर्ष पत्नी चन्द्रकुमार निवासी पट्टीरहसकैथवल;दिलीप 30वर्ष पुत्र रामहर्ष निवासी गांव कल्यानी को भर्ती करवाया गया था।जिनको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।बोरो के अभाव में गेहूं क्रय केन्द्रो में नही हो पा रहा खरीदऊंचाहार।बोरो के न मिलने के कारण गेहूं की खरीद परोख्त तक नही हो पा रहा है।जिसके कारण किसानो को परेशानियो का सामना उठाना पड़ रहा है जिसमे समितियो के सचिवो के शिकायत पर उच्चाधिकारियो को रिपोर्ट भेजा गया है।बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत गेहूं क्रय खरीद केन्द्र बने साधन सहकारी समिति ऊंचाहार के सचिव रामभजन;रामसाण्डा के सचिव सुरेन्द्र सिंह;किसुनदासपुर के सचिव अमित कुमार;खुर्रमपुर के सचिव विद्याशंकर तिवारी ने ब्लाक के एडीओ कोपरेटिव को लीखित शिकायती पत्र देकर बोरा खरीद केन्द्र अभी तक न पहुंचने को बताते हुए खरीद तक नही हो पा रही है।वहीं रोहनिया ब्लाक के गेहूं खरीद बने साधन सहकारी समिति रोहनिया के सचिव वासुदेव व सरायअख्तियार के सचिव विद्याशंकर तिवारी ने भी बोरो के अभाव में क्रय केन्द्र में गेहूं खरीद शून्य होने का कारण बताया है जिसमें किसान आए दिन क्रय केन्द्रों का चक्कर काट रहा है। एडीओ कोपरेेेेेेेेेटिव रमेश कुमार ने बताया कि साधन सहकारी समितियो के द्वारा शुक्रवार के दिन जब क्रय केन्द्रों का भ्रमण किया गया तो उनके द्वारा बोरा उपलब्ध न होने के कारण गेहूं खरीद न होने का कारण बताया है।जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियो को शुक्रवार के दिन भेज दिया गया है।जिस कारण से खाद एवं रसद के गेहूं क्रय केन्द्र ऊंचाहार में भी गेहूं खरीद नही हो पाया है जबकि 1 अप्रैल से गेहूं खरीद होना था।शटरिंग दुकान संचालक की हत्या के चौथे आरोपी को पुलिस कोर्ट से रिमांड पर लेगीऊंचाहार।कोर्ट में आत्मसर्पण करने वाले अभियुक्त शिवबालक को पुलिस रिमांड पर लेगी साथ ही आरोपितों की लाइसेंसी बंदूख के खिलाफ कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारभ कर दिया है।ऊंचाहार कोतवाली के अन्तर्गत बीते 3 अप्रैल की सांयकाल रोहनिया ब्लाक गांव बाबाकापुरवा मजरे इटौराबुजुर्ग निवासी शटरिंग के दुकान के संचालक चमन कुमार 30वर्ष पुत्र रामस्वरूप अपने लखनऊ से प्रयागराज मार्ग से सटकर बने मकान में रहता है।जो अपने घर से 50 कदम दूर मार्केट के निकट अंडे के दुकान में 3 अप्रैल सोमवार के दिन सांयकाल 7ः30बजे के गया था जहां पर तीन लोगो ने उसको घेरकर उसके ऊपर दो
Add

राऊंड गोली कनपटी में सटाकर मारकर हत्या कर दिया था।जिसमें मृतक शटरिंग के दुकान संचालक की पत्नी पूनम की तहरीर पर गांव बाबाकापुरवा मजरे इटौराबुजुर्ग निवासी सुखेन्द्र;मोटू उर्फ मोहित;रोहित के खिलाफ नामजद हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसमे पुलिस ने तीनो नामजद आरोपितो को गिरफ्त में लेकर जांच किया तो हत्या का कारण भूमि विवाद का मामला प्रकाश में आया था।जिसमे एएसपी नवीन सिंह ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे और हत्या का अनावरण किया था नामजद आरोपितो में रोहित जांच में निर्दोश मिलने पर उसका नाम हटा दिया गया था।हत्या का मास्टरमाइंड शिवबालक निवासी बाबाकापुरवा फरार चल रहा था।जबकि हत्या में संलिप्त अवधेश पुत्र शारदा;सुखेन्द्र पुत्र कल्लू;मोहित उर्फ मोटू पुत्र कल्लू निवासीगण बाबाकापुरवा को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तो में अवधेश के कब्जे से 32 बोर का अवैध तमंचा;दो जिंदा कारतूस व मोहित उर्फ मोटू के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार होने पर आरोपित अवधेश;सुखेन्द्र;मोहित उर्फ मोटू को जेल भेजा जा चुका था।जिसमे फरार अभियुक्त शिवबालक ने कोर्ट में आत्महसमर्पण किया है।कोतवाली निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने बताया कि कोर्ट में आत्मसमर्पण किए अभियुक्त शिवबालक को रिमांड पर लेने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है।जिसको जल्द रिमांड पर लेकर हत्या से संबंधित साक्ष्य संकलित किया जाएगा।आरोपितों का लाइसेंसी बंदूख को निरस्तीकरण हेतु कार्यवाही भी किया जाएगा।जिसकी तैयारी प्रारंभ है।बीएसएनएल का नेटवर्क का क्या है रहस्यऊंचाहार।ऊंचाहार नगर निकाय चुनाव को लेकर बीएसएनएल विभाग का नेटवर्क विगत निकाय चुनाव के प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद से खराब हो गया है।जिसको लेकर उसी भांति शुक्रवार के दिन था।जिसमे सीयूजी सारे बीएसएनएल के होने पर राजनीतिक गलियारो में भी नेटवर्क को लेकर चर्चाएं तरह तरह की गर्म है।भ्रष्टाचार में संलिप्त आरपीएफ चौकी इंचार्ज पर बर्खास्तगी की कार्यवाहीऊंचाहार।रेलवे विभाग में आरपीएफ विभाग का नाम भ्रष्टाचार में बदनाम करने वाले आरपीएफ के प्रभारी चौकी इंचार्ज पर दोष सिद्ध होने पर विभाग के अधिकारियों ने बर्खास्त करने की कार्यवाही किया है।जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।बताते चले कि ऊंचाहार रेलवे स्टेशन से कानपुर रेलवे स्टेशन के मध्य लालगंज रेलवे स्टेशन है।जिस स्टेशन पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज पर आए दिन भ्रष्टाचार से संबंधित कई आरोप लगते थे।जिसको लेकर उसकी शिकायत जब उच्चाधिकारियों के चौखट पर पहुंचा।जिसके बाद उच्चस्तरीय जांच टीम घटित किया गया।जांच में लालगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ चौकी इंचार्ज पर दोष सिद्ध होने पर उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही किया है।ऊंचाहार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंचार्ज प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि लालगंज आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरएस मिश्रा पर भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध होने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही किया गया है।35 हजार रूपए गबन करने का आरोपऊंचाहार।ऊंचाहार कोतवाली के गांव पट्टीरहसकैथवल निवासी चिनू उपाध्याय ने शुक्रवार के दिन कोतवाली में लीखित तहरीर दिया है।जिसमें आरोप है कि गांव के एक व्यक्ति के द्वारा 35 हजार रूपए उधार लिया जिसका समयावधि पूरा होने के बाद जब पैसा मांगने गया तो पूरे परिवार के साथ हाथापाई करते हुए गालीगलौज व जान से मारने की धमकी दिया है।कोतवाली निरीक्षक बालेन्दु गौतम ने बताया कि प्रकरण की जांच किया जा रहा है।भाजपा की राज्यमंत्री के न होने पर एमएलसी पहुंचेऊंचाहार।ऊंचाहार नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी ममता जायसवाल के समर्थन में शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को आना था लेकिन उनके बाराबंकी चले जाने पर वित्तविहीन शिक्षक संघ के एमएलसी उमेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया है ।जिस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।रातो में होता है आचार संहिता के नियम तार तारऊंचाहार।ऊंचाहार नगर पंचायत के मतदाताओं का रातो में इन दिनो नींद हराम है जिसमे प्रत्याशियो के द्वारा रातो में नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है।जिसको लेकर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जो कृत्य किया जाता है वह चर्चा का विषय है।जिसको लेकर मतदाताओं को रिझाने के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है।उधर एसडीएम ने कहा कि जांच किया जा