लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के लालपुर में बीते बुद्ववार की देर रात सदिग्धं परिस्थितियों में विवाहित महिला लीलावती उर्फ नैना (23 वर्ष) का गांव के अंदर बंद पड़े घर में छत में लगे लोहे के कुंडे में साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पिता रामकुमार निवासी बल्दीखेड़ा मजरा सरौरा थाना बछरांवा ने बताया तीन साल पहले उन्होने अपनी बेटी लीलावती का विवाह निगोहां के लालपुर निवासी अमलेश उर्फ पिंटू से किया था। शादी के कुछ दिनो बाद से ही बेटी को दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे थे, बीते बुधवार को दामाद अमलेश, सास कलावती, ससुर रामस्वरूप ने दहेज की मांग को लेकर बेटी लीलावती की हत्या कर उसका शव फांसी के फंदे से लटका दिया। इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये तहरीर दी है, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।