लखनऊ। केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने शुक्रवार को भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी व अपने प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी के साथ मोहनलालगंज के सिग्मा हास्पिटल पहुंचकर सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल भट्ठी बरकतनगर के पूर्व प्रधान राकेश तिवारी का हाल जाना। केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मौके पर मौजूद हास्पिटल के निदेशक डा०सिद्वार्थ पटेल को बेहतर इलाज करने के निर्देश दियें। ज्ञात हो बीते बुद्ववार को अपने भतीजे की शादी का कार्ड बांटने निकले पूर्व प्रधान राकेश तिवारी की बुलेट बाइक में मोहनलालगंज के कनकहा गांव के पास तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में पूर्व प्रधान राकेश तिवारी व उनके मित्र राम कुमार तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। दुर्घटना में घायल पूर्व प्रधान के दोनो पैर टूट गये थे। पूर्व प्रधान का हाल जानने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने निगोहां के शेरपुर लवल गांव पहुंचकर काफी समय से अस्वस्थ चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद बाजपेयी के घर पहुंचकर उनका हाल चाल लिया ओर इलाज में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। जिसके बाद सिसेंडी के भीलमपुर गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य अकुंर द्विवेदी के घर पहुंचकर उनकी पत्नी डॉ शालिनी द्विवेदी के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत शालिनी द्विवेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंली दी।