
उन्नाव।
आज सहरांवा में संपन्न हुई जिसमे आधा सैकड़ा लोग उपस्थि हुए कार्य क्रम का संचालन डा सत्य प्रकाश जी ने किया संगठन के अध्यक्ष श्री सुरेश त्यागी जी ने अपने विचार रखा जिसमे धर्म पर अपील की व समाज में पाखंड वाद पर विषेश चर्चा की और बबलू गौतम जी ने मुख्य रूप से शिक्षा पर जोर डाला प्रत्येक घर में इसका संदेश संगठन के माध्यम से पहुंचाने के विषय पर चर्चा की और अधिवक्ता नारेंद्र कुमार उर्फ नीरज रावत ने मूर्ति पूजा को व्यर्थ बताया और संगठन के माध्यम से सभी लोगो को कानूनी परामर्श निशुल्क में देने को कहा और सुनील वर्मा अधिवक्ता ने निशुल्क अप्लिकेशन में कानूनी सलाह 24 घंटे देने को कहा व डा सत्य प्रकाश जी संविधान के प्रति जागरूक किया व संविधान से जो अधिकार हमे मिले है विश्लेषण में बताया नारी शिक्षा पर और प्रत्येक नागरिक को सामान अधिकार के विषय में चर्चा की और मनोज रावत जी ने विशेष शिक्षा पर दृढ़ निश्चय करने के विषय पर विषेश चर्चा की कहा जब तक प्रत्येक वियक्ति यह नहीं करेगा तब तक कोई भी समाज में सर्वोच्च पद हासिल नहीं कर सकता सभी को संकल्प दिलाया जय भीम नमो बुध्याय