निगोहां। बुधवार देर शाम निगोहा के नगराम मोड पर दो बाइकों में भिड़ंत हो गई जिसमें एक ही बाइक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरा बाइक सवार मामूली रूप से चोटिल हुआ और मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी मोहनलालगंज भेजा जहाँ से दोनों को ट्रामा रेफर कर दिया गया।
रायबरेली जिले के बछरावां के चूरूवा निवासी शुभमपाल अपने पारिवर के ही अखिलेश पाल के साथ चूरूवा से लखनऊ की ओर जा रहे थे इसी दौरान नगराम मोड पर एक तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक से टकरा गई जिसमें यह दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला।निगोहां पुलिस ने दोनों को को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा। जहां से दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
