
लखनऊ। मंगलवार की देर रात निगोहां में बने एक पुआल के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई,आग की लपटें देख मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिग्रेड को सूचना दी। सूचना के बाद पीजीआई, सरोजनीनगर, हजरतगंज सहित बीकेटी फायर स्टेशनों से आठ दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।वहीं मंगलवार रात से लगी आग को बुधवार देर शाम तक दमकलकर्मी बुझाने में जुटे रहे,लेकिन गट्ठरों के अंदर पहुंची आग सुलगती रही,अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।इस आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
निगोहां के उदयपुर गांव के पास रेलवे लाइन किनारे एक कंपनी ने पुआल का गोदाम बना रखा है। जिसमें पड़ोसी जनपद सहित आसपास के किसानों से बड़ी मात्रा में पुआल के बड़े बड़े बंडल बनाकर रखे गये हैं,मंगलवार की रात लगभग 11 बजे पुआल के लगे पांच सौ बंडलो के एक ढेर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग की लपटें देख मौजूद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना के बाद पीजीआई की दमकल मौके पर पहुंची,और आग बुझाने में जुट गयी।आग का विकराल रूप देखकर फायर इंस्पेक्टर पीजीआई मानचन्द ने पीजीआई, हजरतगंज,गोमतीनगर,सरोजनीनगर,आलमबाग,इन्दिरानगर व बीकेटी फायर स्टेशनों से आठ दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलवाया।और आग बुझाने का काम शुरू किया।वहीं बुधवार की देर शाम तक बंडलों में सुलग रही आग को बुझाने की कड़ी मशक्कत में जुटे रहे,वहीं आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।लगी आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। गोदाम के कर्मचारी विकास से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण हल्की बारिश के बाद पुआल के बंधे बंडलो के अंदर से एक गैस बनती है,जिससे आग अक्सर लग जाती है। पीजीआई फायर इंस्पेक्टर मानचन्द ने बताया कि उनकी टीम बीती रात 11 बजे से आग बुझाने में लगी हुई है,और मौके पर अलग-अलग स्टेशनों से आठ गाड़ियां मंगवाई गई है और काफी मेहनत के बाद सुलग रही आग पर काबू पाया जा सका है।