लखनऊ। रविवार को निगोहां कस्बे में मस्जिद के पीछे एक जंगल मे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई आग की लपटें देख ग्रामीणों ने फायर स्टेशन पर सूचना पर आग बुझाने में जुट गए। वहीं फायर बिग्रेड के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई।
निगोहां कस्बे में स्तिथ मस्जिद के पीछे कुछ ग्रामीणों की आम महुये की बाग है जिसमें काफी मात्रा में झड़ियाँ भी है रविवार की दोपहर झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई आग की लपटें देख ग्रामीणों ने फायर स्टेशन पर सूचना देने के साथ ही बाल्टी, बर्तन और बोरवेल की मदद से आग बुझाने में जुट गए। वहीं फायर बिग्रेड के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई। आग से करीब 5 बीघे के आसपस झाड़ियां और पौधे जलकर नष्ट हो गए।