निगोहां। निगोहां थाना सहित क्षेत्र के अलग – अलग गांव में मोहनलालगंज के ब्लाक प्रमुख ने वाटर कूलर व सड़क का उद्घाटन किया जिसमे क्षेत्रीय संभ्रांत व्यक्ति, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ल (विंधेश्वरी) ने रविवार के दिन निगोहां क्षेत्र के दयालपुर, नगराम मोड़ स्थित दुर्गा जी मंदिर व थाना निगोहां पर नौ लाख नब्बे हजार की लागत से लगे तीन आर ओ वाटर कूलर का उद्घाटन किया जिसकी क्षमता अस्सी लीटर की है, वाटर कूलर लगने से अब फरियादियों और भक्तो को पीने योग्य शुद्ध जल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
वहीं ब्लाक प्रमुख ने लालता खेड़ा में लिंक रोड से शंकर के घर तक नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का भी पूजन कर, फीता काटकर उद्घाटन किया जिसकी लागत पांच लाख चौवालिस हजार व लंबाई बान्नाबे मीटर है। कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, निगोहां थानाध्यक्ष अनुज तिवारी, एस आई राजेश कुमार, कांस्टेबल मोहित शर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विनोद साहू, एडवोकेट पुष्पक शुक्ल,मोनी शुक्ल, जावेंद्र तिवारी,मायाराम त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि पप्पू पाल,प्रधान प्रतिनिधि आशीष पांडे,विशाल तिवारी, बीडीसी मीरा देवी, प्रभु दयाल, सहित ग्रामवासी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वहीं ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि अहिनिवार धाम के चंद्र सरोवर का सौंदर्यीकरण और सुदौली मोड़ पर भंवरेश्वर महादेव मंदिर द्वार का निर्माण करवाए जाने का भी प्रयास जारी है।