
मोहनलालगंज के बनी मार्ग पर घने कोहरे के चलते दो ट्रक आमने सामने टकराई, एक चालक की मौत, दूसरे ट्रक का चालक व हेल्पर घायल, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आईटीबीपी व बीएसएफ जवानों की मदद से पुलिस ने ट्रक में फंसे दोनों चालकों को निकाला बाहर निकाला
मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया
मोहनलालगंज संवाददाता ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बनों य मार्ग पर स्थित आईटीबीपी मुख्यालय के पास रविवार की सुबह सात बजे के करीब घना कोहरा होने के चलते तेज रफ्तार दो ट्रको में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों ट्रकों के चालक क्षतिग्रस्त हिस्सों में बुरी तरह फंस कर चीखने-चिल्लाने लगे दुर्घटना की जानकारी पाकर आईटीबीपी व बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को या सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दो क्रेन व जेसीबी की मदद से जवानो संग मिलकर राहत व बचाव कार्य चलाते हुए दो घंटे को ना कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे घायल चालको को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा, जहां डाक्टर ने एक ट्रक के चालक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे एक के गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा