उन्नाव-मौरावां। जिला क्रिकेट एसोसिएशन उन्नाव के संयुक्त सचिव राजेश चौधरी के प्रयासों से जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध सात दिवसीय क्रिकेट कैंप में प्रतिभा लेने के लिए उन्नाव जनपद के बच्चों की भीड़ मौरावां के बी के एच आर मैदान में भारी संख्या में पहुंच कर खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया।
जिनमें महिला खिलाड़ियों की भी संख्या ठीक-ठाक रही।
वही खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए ग्राम प्रधान कोडरा अरविंद निर्मल ने कहा कि ऐसा कैम्प पुरवा क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रहा है।
उन्होंने आशा जताई कि
यह कैम्प से बारीकियां सीख कर खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे।
वही राजेश चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि इस कैंप में बीसीसीआई अप्रूव्ड कोच कोचिंग देने आएंगे । राजेश चौधरी ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कैंप अरविंद श्रीवास्तव की अनुकंपा से मौरावां में आयोजित हो रहा है । क्योंकि उनकी सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चे क्रिकेट की मुख्य धारा में जुड़े।
जिसके लिए उन्होंने अरविंद श्रीवास्तव का आभार व्यक्त किया