(मलिहाबाद के जनता हायर सेकेन्ड्री स्कूल समिति के गठन के लिये हुआ चुनाव)
लखनऊ।मलिहाबाद क्षेत्र के खड़ौआ में स्थित जनता हायर सेकेन्ड्री स्कूल समिति के अध्यक्ष व प्रबंधक पदो के लिये चुनाव हुआ। जब कि कार्यकारिणी के अन्य पदो पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।सहायक लेखाधिकारी/निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार राय ने प्रबंधक समिति के चुनाव में कमलेश कुमार तिवारी अध्यक्ष व मिथिला बख्श तिवारी को प्रबंधक चुना गया।राजेन्द्र कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष,गया बख्श तिवारी को उपप्रबंधक,राजू रावत को लेखा परीक्षक,मिथिलेश कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष व सदस्य पद पर मलखे रावत,राजेश कुमार,वली मोहम्मद,राजेन्द्र सिंह,सतीश कुमार त्रिपाठी, गुरूप्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।जनता हायर सेकेन्ड्री स्कूल समिति का चुनाव डिप्टी रजिस्टार सोसाइटीज एवं चिट्स लखनऊ के आदेश पर कराया गया।
समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश कुमार तिवारी व प्रबंधक मिथिला बख्श तिवारी समेत अन्य सभी पदाधिकारियो को वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित समेत क्षेत्रीय लोगो ने फूल माला पहनाकर बंधाई दी।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर,मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल,सासंद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी,पूर्व प्रधान पुतान सिंह, निगोहां प्रधान अभय दीक्षित,नीरज तिवारी समेत काफी लोगो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को फोन कर बंधाई दी।