![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/11/Tv18NEWSE29C92EFB88FF09F968BEFB88FF09F968AEFB88F20230509_210958-30.jpg)
लखनऊ । निगोहां के अकबरपुर बेनीगंज निवासी माया ने बताया उसकी बड़ी बहन सरिता उर्फपूनम अपने पति चन्द्र प्रकाश उर्फ राहुल तिवारी के साथ मोहनलालगंज कस्बे के दुर्गामंदिर के पास रहते हैं। बीते रविवार को वो बहन सरिता के साथ उनके कमरे पर गयी थीएजहां पर रात आठ बजे के करीब शराब पीकर घर आए जीजा राहुल तिवारी उसके साथ गाली-गालौज करने लगे ओर विरोध करने पर बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान बीच बचाव को आयी गर्भवती बड़ी बहन सरिता की पिटाई कर पेट में मार दिया, जिसके चलते उसे तेज दर्द शुरू हो गया। तहरीर के आधार पर मारपीट के आरोपी जीजा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।