
(मोहनलालगंज के खुजौली में स्थित स्काॅलर एकेडमी का वार्षिकोत्सव स्पंदन-2023 धूमधाम से मनाया गया)
लखनऊ।मोहनलालगंज के खुजौली में स्थित स्काॅलर एकेडमी का वार्षिकोत्सव स्पंदन-2023 रविवार को धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रेमचन्द्र,उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा व एकेडमी के चेयरमैन इंद्रेश मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसके बाद छात्राओ ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर अतिथियो का अभिवादन किया।बच्चों ने तेरी उगंली,मोरनी बनके,मै निकला,दुल्हन चली,शिव ताडंव,बम-बम भोला,आरम्भ प्रचंड गीतो पर डांस की प्रस्तुति से समां बांधा। छात्र-छात्राओ के द्वारा सोशल मीडिया जागरूकता एवं बच्चो के परीक्षा के दबाब पर आधारित प्रस्तुत किये गये शिक्षाप्रद नाटको की अतिथियों व अभिभावको ने प्रशंसा की।मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक प्रेमचंद व पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी ने सत्र 2022-23 में सीबीएससी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 95प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मधुरिमा रावत समेत हाईस्कूल व इंटर में 90प्रतिशत अंक लाने वाले मेधावियों को ट्राफी व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि प्रेमचंद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास में भी इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।एकेडमी के चेयरमैन इंद्रेश मिश्रा कहा कि स्कूल की ओर से प्रत्येक वर्ष कराए जाने वाले इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ दूसरी विद्याओं में दक्ष बनाना ही उनका प्रयास रहता है।कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक मोहित सिन्हा रहें।समापन पर मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्मी मिश्रा व प्रधानाचार्य रोली श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर मुख्य आबकारी निरीक्षक संजय मिश्रा,काल्विन विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार पांडे,हाईकोर्ट के बेंच सेक्रेटरी फूल चन्द्र यादव,प्रशासनिक अधिकारी योगेश,विकास अधिकारी अमिताभ दीक्षित,प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रशेखर,भूतपूर्व प्रधान रामपाल,राजेश पांडे समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।