पुरवा उन्नाव से आ रही बड़ी खबर मृतक किसान के परिजनों ने किया रोड पर पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भूलें मऊ के रहने वाले श्रीचन्द्र पुत्र रामस्वरूप फांसी ने कुछ माह पूर्व गैर समुदाय के विरुद्ध हरिजन एक्ट आदि गांव के रहने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत पुरवा थाने में दर्ज कराया था उसमें सी ओ पुरवा ने तीन मुल्जिमों के नाम अपनी जांच में केश से हटा दिया था उसी को लेकर वह उन्नाव और लखनऊ आई थी तक न्याय नहीं मिल पा रहा था उसी से नाराज़ होकर 27/12/23 समय लगभग 1 से उन्नाव एस पी कार्यालय में अपने शरीर पर ज्वलन शील पदार्थ डाल कर आग लगा लिया था उसकी नाज़ुक हालत को देखकर उसको लखनऊ में एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान आज रात को उसकी मौत हो गई आज गांव में मृतक की बाड़ी को गांव लाया गया और पुलिस की कार्यवाही नहीं होने से मृतक के परिजनों ने रोड जाम कर दिया बड़ी ही मसककत के बाद पुलिस ने रोड़ से जाम खुलवाया सूत्रों से ख़बर मिली है कि पुरवा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह का ट्रान्सफर और सी ओ पुरवा दीपक सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर उन्नाव से सम्बद्ध कर दिया गया है आज सारे दिन पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ पांव फूलते और धड़कने कभी नीचे कभी ऊपर होती रही मौके पर पूर्व विधायक उदयराज यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत और सुनील रावत एस डी एम रणवीर सिंह लेखपाल और सी ओ उन्नाव और काफी संख्या में पत्रकार बंधु काफी संख्या में गांव वालों रहें इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था काफी हंसमुख स्वभाव का था श्रीपाल संवाददाता पुरवा कि रिपोर्ट