लखनऊ।निगोहां के दखिना में स्थित लखनऊ – रायबरेली टोल प्लाजा पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा निगोहां टोल प्लाजा द्वारा शुक्रवार को निगोहां और बछरावां पुलिस टीम के साथ सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमे पहुंचे निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी और बछरावां थाना प्रभारी बिजेंद्र शर्मा द्वाराकोहरे के मद्देनजर टोल से गुजर रहें बाइक सवारो के साथ अन्य वाहन चालकों को जागरूक करते हुए रेट्रो रेफ्लेक्टिव स्टिकर लगाकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई साथ ही ट्रैफिक नियमों के पम्पलेट बांटे। इस मौके पर परियोजना प्रमुख राजेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में प्लाजा मैनेजर राकेश सिंह, ट्रैफिक मैनेजर मधु गुर्रापु व टोल कर्मी मौजूद रहें।