लखनऊ। मोहनलालगंज में नहर कटने से जबरौली गौवंश आश्रय केन्द्र में पानी भर गया। आश्रय केन्द्र के पीछे से गुजरी बिन्दौवा-जबरौली नहर में शुक्रवार की देर रात अचानक से पानी छोड़ दिया गया। छोड़े गये पानी का बहाव तेज होने से नहर कट गयी। जिसके बाद नहर का पानी दो फिट तक गौवंश आश्रय के अंदर व बाहर मुख्य गेट पर भर गया। शनिवार की सुबह चौकीदार ने आश्रय केन्द्र में चारों तरफ पानी भरा देखा तो प्रधान प्रतिनिधि विवेक अवस्थी समेत ब्लाक अफसरों को सूचना दी। भीषण ठंड में आश्रय केन्द्र में पानी भरने से गौवंश ठिठुरते दिखे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि व ब्लाक अफसरों ने जेसीबी मंगवाकर नहर के कटे बांधे को मिट्टी से भरवाने के बाद पम्पिग सेट की मदद से आश्रय केन्द्र के पानी को बाहर निकलवाया। बीडीओ पूजा सिंह ने बताया कि गौवंश आश्रय केन्द्र में नहर कटने से पानीभरने की सूचना मिली थी।