पुरवा / उपजिलाधिकारी श्री रणवीर सिंह को श्रीपाल व राजू पुत्र बाबूलाल गांव मंगतखेडा नहीं शिक़ायती पत्र देकर बताया कि मेरे मकान में पानी भर गया है जब कि पानी निकलने के लिए नाला बना है लेकिन कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से नाले को बन्द कर रखा है पीड़ित की शिकायत को तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ने तुरन्त ही शिकायत को गम्भीरता पूर्वक लेकर तत्काल क्षेत्रीय लेखपाल को निस्तारित करने के निर्देश दिए जब कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कही जल भराव की समस्या नहीं होनी चाहिए जो भी शिकायतें आईं उनका सही समय पर निस्तारण किया जाय कुल शिकायत दर्ज की गयी राजस्व 37 पुलिस 5 विकास 3 विद्युत 7 अन्य 5 निस्तारण 8कुल57आयीमौके पर उपजिलाधिकारी पुरवा व तहसीलदार पुरवा नायब तहसीलदार और क्षेत्रधिकारी श्रीमती सोनम सिंह ने भी शिकायत सुनकर सम्बन्धित कर्मचारी को निर्देश दिए और अन्य विभागों के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे उपजिलाधिकारी और तहसीलदार पुरवा ने कहा कि जो भी पीडित अपनी समस्या को लेकर उसके साथ न्याय हर हाल में होना चाहिए l
श्रीपाल संवाददाता