![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-05-at-5.28.43-PM-1024x770.jpeg)
श्रीपाल संवाददाता पुरवा की रिपोर्ट।
पुरवा तहसील के गांव भूपखेडा मजरे गुलरिहा के रहने वाले शत्रुघ्न पुत्र सुरेश यादव उम्र 26 वर्ष लगभग अपने खेतों के पास के खेतों में सूखी लकड़ियां काट रहा था कि अचानक से मौसम बारिश होने लगी तो अपने को बारिश से बचाने के लिए पास में मौजूद नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए तो तेज़ बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली नीम के पेड़ पर गिरी नीम की डाली सहित बिजली शत्रुघ्न के ऊपर गिरी खबर पाकर परिवार वालों ने तुरन्त शत्रुहन के पास दौड़कर गये तो देखा कि शत्रुहंन की दर्द नाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया इस ख़बर से पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई सूचना पर तहसीलदार तरूण प्रताप सिंह क्षेत्रीय लेखपाल और तहसीलदार के सुरक्षाकर्मी तैनात राजेश यादव और मुन्ना होमगार्ड और सूचना पर100 के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे मृतक तीन भाई थे एक की ट्रेक्टर से दुर्घटना में पहले ही मौत हो गयी मृतक के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है तहसीलदार पुरवा ने अग्रिम कार्यवाही करने को सम्बन्धित कर्मचारी को निर्देश