लखनऊ। निगोहां करनपुर गांव से अपने तीन साल के बेटे के साथ निकली महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवारीजनो ने इधर उधर काफी खोजबीन की कहीं पता न चलने पर निगोहां थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई।करनपुर गांव निवासी मंशाराम ने बताया कि बीते 26 दिसम्बर की दोपहर उसकी पत्नी गीता 30 अपने तीन साल बेटे रमन के साथ घर से निगोहां कस्बा जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन वह वापस नही लौटी जिसका इधर उधर नाते रिश्तेदारो में खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल सका जिसके बाद बुधवार को पति ने निगोहां थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। एसआई एम एम फरुकी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है तलाश की जा रही है।