
पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री समेत एसडीएम से की शिकायत
नगराम। नगराम के सलेमपुर अचाका गांव में एक दबंग परिवार द्वारा पड़ोसी महिला की नाली पर कुंडा कचड़ा डाल कर बन्द कर दिया जिसके चलते महिला को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यही नही दबंग परिवार द्वारा सरकारी तलाब पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जब इस बात पर महिला ने विरोध जताया तो महिला और उसके परिवार से मारपीट पर आमादा हो गया। पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगज के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की।
सलेमपुर अचाका गांव निवासी महिला कंचनलता ने बताया कि उसके पड़ोसी सुरेंद्र वर्मा व उसके भाई जितेंद्र , वीरेंद्र और रामसिंह द्वारा सरकारी तलाब पर कब्जा कर रखा है साथ ही बीते कुछ दिन पूर्व चारो ने एक राय होकर उसके घर की नाली में कुंडा कचड़ा डालकर नाली को बन्द कर दिया जिसके चलते उसके घर का पानी घर के अंदर ही भर रहा है जिसके चलते उसको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यही नही दबंग परिवार द्वारा सरकारी तलाब पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जब इस बात पर महिला ने विरोध जताया तो महिला और उसके परिवार से मारपीट पर आमादा हो गया। पीड़ित महिला ने पूरे मामले की शिकायत एसडीएम मोहनलालगज के साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर की।
हल्का लेखपाल अंगद वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी पर वह मौके पर गया था जहाँ तलाब की भूमि पर कब्जा पाया गया है जिसकी रिपोर्ट अधिकारियों को प्रेषित की गई है।