पुरवा उन्नाव। आपकों बता दें कि नव वर्ष में तरूण पुत्र श्रीपाल और गांव के कुछ लोगों के द्वारा गांव में हरदेवलाल बाबा के स्थान पर भंडारे का अयोजन किया गया पूछने पर तरूण ने बताया कि अगर बाबा का आशिर्वाद हमारे ऊपर रहा तो अगले वर्ष इससे बेहतरीन कार्यक्रम किया जायेगा और कहां कि इस तरह के कार्य क्रम कराने से गांव का वातावरण ठीक रहता है और गांव में अच्छे संस्कार देखने को मिलते हैं भंडारे में क बी संख्या में श्रद्धालु ने प्रसाद ग्रहण किया
श्रीपाल संवाददाता पुरवा की रिपोर्ट